Active and Passive Income ke bare me janna chahte he?
What is Active Income and Passive Income? (सक्रिय आय और निष्क्रिय आय क्या है?)
Active Income -
साधारण भाषा में कहें तो एक्टिव इनकम एसी इनकम होती है जिसमें हमें काम करते रहना पड़ता है अर्थात यदि हम उस काम को ना करें तो उससे अर्जित आए हमें नहीं मिलेगी। जैसे कोई नौकरी करना, कोई बिजनेस करना, मजदूरी गाड़ी चलाना इत्यादि।
यदि हम काम पर नहीं जाएंगे तो हमें हमारा मेहनताना नहीं मिलेगा, और यदि हम कम मेहनत करते हैं या कम काम करते हैं तो हमें उसका कम मेहनताना मिलेगा। जबकि ज्यादा काम करते हैं तो ज्यादा मेहनताना मिलेगा लेकिन उसकी भी एक सीमा होती है।
Passive Income -
पैसिव इनकम ऐसी इनकम होती है जिसमें लगातार काम नहीं करना पड़ता और इसमें मेहनत नहीं लगती है। लेकिन हमें इसका ढांचा तैयार करना आवश्यक होता है अर्थात उसे नियंत्रित करना होता है यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो पेसिव। इनकम हमारी बंद भी हो सकती है जैसे बैंक में जमा राशी से अर्जित ब्याज, म्यूच्यूअल फण्ड, फिक्स डिपोसिट, पेंशन, वेस्टिज से इनकम।
यदि आप काफी समय से बैंक नहीं जा रहे है तो भी आपको आपकी जमा राशी पर ब्याज मिलता रहेगा, बैंक आपके आने या ना आने से आपका ब्याज कम-ज्यादा भी नहीं करेगा।
सुझाव -
आपके पास एक्टिव इनकम के साथ साथ पेसिव इनकम भी होनी आवश्यक है।
यदि आपके पास पेसिव इनकम का स्त्रोत नहीं है तो हमसे संपर्क करे - यहाँ क्लिक करें
Comments
Post a Comment